उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ अनियमितता पाये जाने पर 04 स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्यवाही, 40,000 का किया जुर्माना

अनियमितता पाये जाने पर 04 स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्यवाही, 40,000 का किया जुर्माना

 

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम को जनपद में स्थित सभी होटलों तथा स्पा सेंटरों की नियमित चेकिंग किए जाने तथा अवैध गतिविधि/ अनियमितता मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की 32 भर्ती परीक्षाओं की अपडेट

 

जिस आदेश के क्रम में
बीती दिवस की को एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनियमितताएँ पाए जाने वाले 04 स्पा सेंटरों 1- Relax The proffesional spa, 2- The cloud nine luxury spa, 3-seven heaven spa, 4- Angel unisex spa के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दिल्ली के यात्रियों का वाहन गहरी खाई में जा गिरा, हुई दो की मौत।

 

 

इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित न होने, ग्राहकों की आईडी का सत्यापन न करने तथा कर्मचारियों का सत्यापन भी न किए जाने पर उपरोक्त स्पा सेंटरों के विरुद्ध धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Modi 3.0: Top 4 मंत्रालय में कोई परिवर्तन नहीं, शिवराज को कृषि, मनोहर लाल को ऊर्जा, जाने किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखे लिस्ट

 

पुलिस टीम-
▪️उप नि० मन्जू ज्याला प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल।
▪️हे० का० 8cp गीता कोठरी
▪️का०180Ap महेंद्र भोज
▪️म० का० 709cp लता
▪️ म० का०दीपा सिंह
▪️म० का० इंदिरा जोशी

 

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*