उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या प्रकरण: गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार, पटवारी से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

लालकुआं न्यूज़- क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी आत्महत्या प्रकरण में आज गमगीन माहौल में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों और क्षेत्रवासियों की आंखें नम हो गईं।

 

 

इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस टीम ने तहसील परिसर के कमरों और आसपास के इलाकों की भी जांच की। साथ ही वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। मामले की जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अंजू यादव ने देर शाम पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - महा जनसंपर्क अभियान की तैयारियो को लेकर पार्टी पाधिकारियों संग बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

 

 

गौरतलब है कि रविवार को प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी जेब से बरामद सुसाइड नोट में लालकुआं तहसील की पटवारी पूजा रानी का नाम सामने आने के बाद सोमवार शाम से देर रात तक कोतवाली का घिराव और प्रदर्शन हुआ। दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी पूजा रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिला प्रशासन ने भी तत्काल प्रभाव से पूजा रानी को लालकुआं से हटाकर हल्द्वानी में अटैच कर दिया। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां बेटे ने मां को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, बार-बार नौकरी के लिए टोकने से था परेशान

 

 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष एवं गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण में विस्तृत कार्रवाई की जाएगी। वहीं लालकुआं तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तहसील के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, साथ ही पटवारी पूजा रानी को हल्द्वानी के लिए रिलीफ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- जो व्यक्ति किसी और व्यक्ति को कष्ट पहुंचता है उसे भगवान कभी माफ नहीं करते- डॉ पंकज मिश्रा "मयंक"

 

 

👉 इस तरह पूरा क्षेत्र इस सनसनीखेज प्रकरण की जांच और पुलिस कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है।