उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- ग्राम बकुलिया किशनपुर सकुलिया से पुष्पा विपिन जोशी बनीं ग्राम प्रधान, लगातार चौथी बार मिली जीत

लालकुआं न्यूज़– बरेली रोड क्षेत्र का बैलट बॉक्स खुलते ही ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में मोटाहल्दु क्षेत्र की ग्राम पंचायत बकुलिया किशनपुर सकुलिया से ग्राम प्रधान पद पर पुष्पा विपिन जोशी ने शानदार जीत दर्ज की है।

 

 

गौरतलब है कि पुष्पा जोशी और उनके पति विपिन जोशी पिछले चार चुनावों से लगातार ग्राम प्रधान पद पर काबिज होते आ रहे हैं। इस बार भी जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी के निर्देश, राज्य की सभी सड़के इस तारीख तक हो गड्ढा मुक्त

 

 

पुष्पा जोशी की जीत की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके समर्थकों और ग्रामवासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जोशी दंपति ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए लगातार कार्य किए हैं और उनकी इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में 14 वे राउंड की मतगणना पूरी

 

 

वहीं, जीत के बाद पुष्पा जोशी ने सभी ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि वे विकास कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएंगी और जनता के भरोसे पर हमेशा खरा उतरने की कोशिश करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सेना या पुलिस की वर्दी बेचने पर रोक, दून में चेकिंग अभियान, इन नेताओं को किया गया नजरबंद

 

 

ग्राम पंचायत में विजयी माहौल बना हुआ है और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगातार लगा हुआ है।