उत्तराखण्डकुमाऊं,

रेलवे ने लालकुआं से बरेली, मुरादाबाद, रामनगर और काशीपुर के बीच संचालित की जाने वाली पैसेंजर एवं डेमो ट्रेन के स्थान पर शुरू की इलेक्ट्रिक मेमू ट्रेन

लालकुआं न्यूज़- रेल विभाग ने बरेली से लालकुआं, काशीपुर, रामनगर और मुरादाबाद के लिए संचालित की जाने वाली यात्री एवं डेमो ट्रेनों के स्थान पर बिजली से चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है।


उक्त जानकारी देते हुए इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि होली पर्व से रेलवे ने बरेली से लालकुआं, काशीपुर और मुरादाबाद स्टेशन के लिए मेमू, ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया है। नई तकनीक से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक ट्रेन में यात्रियों को त्वरित गति से बेहतरीन सेवा प्रदान की जाएगी, डीजल से चलने वाली डेमू ट्रेन की जगह अब मेमू ट्रेन संचालित कर दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल को मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का संचालन होली शिव विधिवत शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की हुई मौत

उन्होंने बताया कि सोमवार 25 मार्च से मेमू ट्रेन डेमू ट्रेन की जगह चली थीं, जो बरेली सिटी से चलकर लालकुआं होते हुए काशीपुर पहुंची। 05351 काशीपुर-बरेली सिटी सोमवार से नई रेक के साथ चलाई गयी। पीआरओ ने कहा कि काशीपुर बरेली सिटी डेमू के स्थान पर अब (05352) काशीपुर -बरेली सिटी मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नाबालिग को भगाने के मामला तूल पकड़ने लगा, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने छुड़ाए पुलिस के पसीने।

रामनगर मुरादाबाद, लालकुआं मुरादाबाद रूट पर भी डेमू के स्थान पर एक-एक मेमू ट्रेन संचालित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मेमू के जो चार रैक हैं, उनमें एक रैक को स्पेयर में रखा गया है। जब कोई रिपेयर को रैक आएगा तो उसके साथ स्थान पर स्पेयर वाले रैक को संचालित किया जाएगा। हालांकि बरेली सिटी पीलीभीत रूट पर अभी मेमू ट्रेन नहीं चलाई जा रही है वहां फिलहाल डेमू ट्रेन का ही संचालन होगा। मेमू ट्रेनों के समय संचालन में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के अधिकारियों को सख्त निर्देश, कहा- निजी जिम्मेदारी समझें, जनता के कामों को उलझाएं नहीं...सुलझाएं