उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर: कई जिलों में यलो अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार (आज) के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने शनिवार से अगले 24 घंटों के लिए बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया है। खासकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ का खतरा बताया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नदी-नालों के आसपास न जाएं और सतर्कता बरतें। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में SDRF और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सावधानी ही सुरक्षा है – प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।
