उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- एक और सौरभ हत्‍याकांड, उत्‍तराखंड में भी पत्नी बनी हैवान, प्रेमी संग की पति की हत्या, ऐसे ठिकाने लगाया शव

  • मल्ली देवरिया किच्छा निवासी हरीश का 17 मार्च को गेहूं के खेत में मिला था शव
  • मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व प्रेमी के विरुद्ध पंजीकृत की थी प्राथमिकी

किच्छा न्यूज़- मल्ली देवरिया में हरीश की हत्या का पर्दाफाश कर पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी व उसके ठेकेदार प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हरीश का शव चार दिन पूर्व गेहूं के खेत में मिला था। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी व प्रेमी के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की थी।

यह भी पढ़ें 👉  (छात्रसंघ चुनाव अपडेट)-प्रदेश में इस तारीख को होंगे छात्र संघ चुनाव, जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

मल्ली देवरिया किच्छा निवासी हरीश पुत्र बनवारी 15 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसकी पत्नी पारुल की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी पंजीकृत की थी। 17 मार्च को घर के पास ही हरीश का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ था। जांच में शक की सुई पत्नी पारुल की तरफ घूम रही थी।

 

पुलिस ने भाई शंकर की शिकायत पर पत्नी पारुल व उसके प्रेमी रईस अहमद उर्फ बाबू के विरुद्ध बुधवार को प्राथमिकी पंजीकृत कर ली थी। पुलिस ने जब पारुल की काल डिटेल खंगाली, तो सब कुछ सामने आ गया। हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने पारुल और रईस अहमद को हरीश के घर पर दबिश दे बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रेन की धुलाई के दौरान एक काली पॉलीथीन में मिले महिला के कटे हुए हाथ और पैर, मचा हड़कंप

 

पूछताछ में सामने आया कि पारुल के पति से उसका 15 मार्च को झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पारुल ने अपने प्रेमी रईस अहमद को बुला लिया। हरीश के सोने के बाद पारुल ने रईस अहमद उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड नंबर 20 इंदिरानगर सिरोली कला निकट सेरिया मस्जिद थाना पुलभट्टा के साथ मिल कर तकिये से हरीश का मुंह दबा दिया। दम घुटने से हरीश की मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली एक्सीडेंट अपडेट- सीएम धामी ने चमोली हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलो को एक लाख देने की करी घोषणा।

 

 

हत्या करने के बाद तड़के रईस हरीश का शव कंधे पर रखकर घर से कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में फेंक आया। उनकी निशानदेही पर हरीश की हत्या में प्रयुक्त तकिया भी पुलिस ने बरामद कर लिया।