उत्तराखण्डकुमाऊं,

रामनगर- भारी बारिश के बाद कोसी नदी का बड़ा जलस्तर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गर्जिया देवी मंदिर बंद

नैनीताल न्यूज़– रामनगर का प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर श्रद्धालु के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। मंदिर के चारों ओर कोसी नदी का पानी विकराल रूप से बह रहा है। इसको देखते हुए मंदिर समिति और पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(दुःखद) यहां हो गया दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, एक की दर्दनाक मौत व एक गंभीर रूप से घायल

 

दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। कोसी नदी में विकराल रूप से पानी बह रहा है। कोसी नदी में गर्जिया मंदिर परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समिति और मंदिर की पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी श्रद्धालुओं को मंदिर में नहीं आने के कहा गया है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कावड़ लेने जा रहे बाइक सवार युवक की टोल प्लाजा के पास ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, 1 घायल, परिजनों में मचा कोहराम।

 

मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने बताया फिलहाल कोसी नदी में बाढ़ के हालात हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को बंद किया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के चिल्ड्रंस एकेडमी के पाॅंच विद्यार्थियों का टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन