उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- फर्जी दस्तावेजों पर बने राशन और आयुष्मान कार्ड पर सरकार सख्त, खाद्य मंत्री बोलीं- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून न्यूज़– देहरादून में फर्जी दस्तावेजों के जरिए आयुष्मान और राशन कार्ड बनाए जाने के मामले के खुलासे के बाद सरकार सतर्क हो गई है। रविवार को खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि राशन कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पात्रता मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सो रहे तीन लोगों पर गुलदार ने किया हमला, दो गंभीर रूप से घायल

 

 

रेखा आर्या ने कहा कि जरूरत पड़ी तो ‘पात्र को हां, अपात्र को ना’ अभियान दोबारा शुरू किया जा सकता है। पिछली बार इस अभियान के तहत करीब एक लाख फर्जी राशन कार्ड निरस्त किए गए थे।

 

 

मंत्री ने दोहराया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों और लाभार्थियों, दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंत्योदय योजना, NFSA और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए तय आय सीमा के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल दुग्ध संघ ने रक्षा बन्धन व जनमाष्ठमी पर्व के उपलक्ष्य में दुग्ध उत्पादको को दी सौगात।

 

 

अंत्योदय योजना: मासिक आय 4000 रुपये

NFSA योजना: मासिक आय 15,000 रुपये से कम

राज्य खाद्य सुरक्षा योजना: वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, अन्य दो बच्चे भी झुलसे

 

मंत्री ने कहा कि विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं कि हर स्तर पर जांच-पड़ताल को प्राथमिकता दी जाए और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। सरकार इस मामले में सख्त है और पारदर्शिता के साथ योजनाओं को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।