प्रदेश में एक माह में 16 करोड़ से अधिक की शराब, मादक पदार्थ व नगदी की बरामद, यहाँ सब से ज्यादा हुई जब्ती
प्रदेश में लोकसभा चुनाव में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत 16 मार्च से अब तक कुल 16.05 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और नकदी जब्त किए गए हैं। इसमें 5.70 करोड़ नकद, 3.99 करोड़ के मादक पदार्थ, 3.26 करोड़ की सोना चांदी और 2.93 करोड़ की शराब जब्त की गई है। 2019 में कुल 8.81 करोड़ की शराब, नकदी, मादक पदार्थ व सोना चांदी जब्त की गई थी।
सचिवालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में इस वर्ष इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत प्रवर्तन कार्यों से जुड़े विभागों को इस पोर्टल के जरिये की गई कार्रवाई की सूचना देनी थी। इससे कार्रवाही की स्पष्ट जानकारी मिलने के साथ ही यह भी पता लग पाया कि किस विभाग ने क्या कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार के बाद नैनीताल में 1.85 करोड़ और देहरादून में 1.58 करोड़ मूल्य की शराब, नकदी व मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक वर्ष 2019 के मुकाबले लगभग दो गुना शराब, नकदी व मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।