उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में बीआरपी- सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में होगा बदलाव, अब ऐसे होगा चयन

शिक्षा विभाग में बीआरपी के 285 और सीआरपी के 670 पदों पर होने वाली भर्ती चयन प्रक्रिया में बदलाव होगा। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल से रेंडम के बजाए अब मेरिट पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

शासन ने समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय से इसका प्रस्ताव मांगा है। सीआरपी, बीआरपी के 955 पदों के लिए 16,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के पदों पर भर्ती के लिए 29 जून 2024 से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ परिवहन विभाग की स्कूली वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, जिले में 132 गाड़ियों का किया चालान

 

आवेदन के बाद आउटसोर्स होने वाली इस भर्ती को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। बेरोजगारों एवं कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि सेवायोजन विभाग के प्रयाग पोर्टल से रेंडम आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया तो इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी चयन से वंचित रह जाएंगे, जबकि कम मेरिट वाले अभ्यर्थी चयनित हो जाएंगे। इससे मामला उलझ सकता है।

 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चयन प्रक्रिया में आपत्ति के बाद शासन से मामले में दिशा निर्देश मांगा गया था कि रेंडम आधार पर चयन किया जाए या फिर मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। 16 अक्तूबर 2024 को शासन ने इस संबंध में समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशालय से रेंडम आधार पर चयन के स्थान पर मेरिट के आधार पर चयन का संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजने का आदेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) गौला, नंधौर और कोसी नदी से उपखनिज निकासी के संबंध में अपर सचिव ने नए निर्देश जारी किये, पढ़े पूरी खबर

 

शासनादेश है कि जो भर्ती होगी वह सेवायोजन विभाग के प्रयाग पोर्टल के माध्यम से होगी। पोर्टल से रेंडम चयन पर मेरिट वाले अभ्यर्थी भर्ती से वंचित हो सकते हैं। भर्ती मेरिट के आधार पर की जाए या फिर प्रयाग पोर्टल के माध्यम से इसके लिए शासन से दिशा निर्देश मांगा गया है। – झरना कमठान, शिक्षा महानिदेशक
रोजगार प्रयाग पोर्टल से रेडम आधार पर भर्ती से यह होता है कि सॉफ्टवेयर 1,6000 अभ्यर्थियों में से मात्र 2500 अभ्यर्थियों का चयन करता। इसमें से कुछ अभ्यर्थियों की छंटनी के बाद अन्य को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाती। रेंडम से मेरिट वाले अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह जाते हैं। संगठन की ओर से विभाग से यह मांग की गई थी कि मेरिट या फिर लिखित परीक्षा के आधार पर सीआरपी, बीआरपी के पदों पर भर्ती की जाए।  – बॉबी पंवार, अध्यक्ष, उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ