उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में जलभराव से राहत, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की सक्रियता लाई रंग

लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही जल भराव की समस्या का समाधान अंततः हो गया है। वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी के कुशल नेतृत्व और उनके निर्देशन में कार्यरत पर्यावरण मित्रों के अथक प्रयासों के चलते नगर क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो सका है।

 

नगर पंचायत क्षेत्र में पहले जहां जलभराव की गंभीर समस्या देखने को मिलती थी, वहीं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की दूरदर्शी सोच और सक्रिय कार्यशैली के चलते इस बार स्थिति काफी बेहतर रही। अध्यक्ष लोटनी के निर्देश पर पहले से ही नालियों की साफ-सफाई कराई गई थी, जिससे बारिश के दौरान जल निकासी में किसी प्रकार की समस्या नहीं आई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की इस बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन

 

हालांकि भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में अल्प समय के लिए जलभराव हुआ, लेकिन नगर पंचायत द्वारा की गई समयबद्ध व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई की वजह से जल्द ही पानी की निकासी कर दी गई।

 

इस प्रयास की सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता एवं दुकानदारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद भी दिया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष लोटनी ने क्षेत्रीय नागरिकों और दुकानदारों से बातचीत की और जलभराव की स्थिति की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि इस बार पूर्व में हुई नालियों की सफाई और बेहतर प्रबंधन की वजह से जलभराव की समस्या ना के बराबर रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दादी की गोद से चार साल की मासूम को गुलदार ने खींचकर बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने करी वन विभाग से ये अपील

 

दुकानदारों ने भी राहत की सांस लेते हुए कहा कि इस बार उनकी दुकानों के सामने जलभराव नहीं हुआ, जिससे उन्हें कामकाज में कोई रुकावट नहीं आई। सभी ने एक स्वर में नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज वृषभ, मिथुन और तुला राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अन्य राशियों का हाल, पढ़े आज का राशिफल

 

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा, “मेरे कार्यकाल में जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, यह मेरी प्राथमिकता है। हम 24 घंटे जनसेवा के लिए तत्पर हैं और हर चुनौती का समाधान करने के लिए तैयार हैं।