उत्तराखंड: हल्द्वानी तहसील कांड पर सीएम धामी सख्त, तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि, कानूनगो पर निलंबन की संस्तुति

देहरादून न्यूज़– हल्द्वानी तहसील में सामने आई भारी अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लिया है। तहसील में लंबे समय से चल रही गड़बड़ियों और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया।
सूत्रों के मुताबिक, मामला तब तूल पकड़ा जब एक कानूनगो अपने घर से ही तहसील का कामकाज चला रहा था। इस पर सीएम धामी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कुमाऊं आयुक्त से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में गंभीर खामियां सामने आने के बाद नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी।
तहसीलदार पर बड़ी कार्रवाई
डीएम ने हल्द्वानी तहसीलदार मनीषा बिष्ट को पद से हटा दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) दर्ज की गई है।
बता दें कि जून माह में भी वार्षिक निरीक्षण के दौरान उनके कामकाज पर सवाल उठे थे और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई थी, लेकिन सुधार न होने पर अब यह कार्रवाई की गई है।
कानूनगो पर गिरी गाज
हल्द्वानी तहसील के सर्वे कानूनगो अशरफ अली को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर भेज दिया गया है। उनके निलंबन की संस्तुति भी नियुक्ति अधिकारी को भेजी गई है।
इसी प्रकार लंबे समय से तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी तत्काल हल्द्वानी से हटा दिया गया है।
जांच में और भी नाम आ सकते हैं सामने
डीएम वंदना सिंह ने स्पष्ट किया है कि हल्द्वानी तहसील में उजागर हुई अनियमितताओं की जांच जारी है और दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी।
सीएम धामी का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि – “जब जनता की शिकायतें हमारे पास आती हैं तो हम जांच करके कार्रवाई करते हैं। हल्द्वानी तहसील के मामले में भी यही हुआ। यह साफ चेतावनी है कि जिला मुख्यालय और तहसीलों में कामकाज नियमों के अनुसार और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए, वरना इससे भी कड़ी कार्रवाई होगी।”

