उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- यूसीसी में पंजीकरण में दिक्कतों को लेकर जिलों से मांगी रिपोर्ट

शासन ने सभी डीएम को पत्र लिखा, आईटीडीए के साथ मिलकर समाधान के दिए निर्देश

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में समान नागरिक संहित लागू होने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन जिलों में पंजीकरण के दौरान तमाम तरह की तकनीकी और व्यावहारिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके मद्देनजर शासन की ओर से जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि इन दिक्कतों को दूर किया जा सके।

 

प्रदेश में विभिन्न जिलों में सीएससी में यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिक्कतें पेश आ रही है। कई मामलों में रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे लोगों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है। यूसीसी के तहत आधार का ओटीपी सेंट्रल गवर्मेंट की ओर से एपीआई के जरिए जनरेट होता है। इसमें भी दिक्कत आ रही है। इसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।

 

इस सबके मद्देनजर गृह विभाग की और से जिलों को पत्र लिखकर तकनीकी और व्यावहारिक दिक्कतों को क्रमबद्ध करते हुए आईटीडीए को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के लिए आया नया फरमान, जर्जर भवन में विद्यालय संचालित किया तो नपेंगे प्रधानाचार्य

 

इसके साथ कि किस जिले में कितने मामले पाइप लाइन में है और कितने लंबित चल रहे हैं, इसका भी ब्योरा मांगा गया है। निदेशक आईटीडीए नितिका खंडेलवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाए। वैसे जैसे-जैसे, जहां जिसकी और समस्याएं सामने आ रही है समाधान भी किया जा रहा है।

 

 

विवाह पंजीकरण से पहले दस्तावेज जुटालें

अगर आप यूसीसी के तहत आना विवाह पंजीकरण कराने जा रहे हैं, तो इससे पहले जरूरी दस्तावेज जुटा लें। सौरसली में पंजीकरण के लिए पहुच रहे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होने के कारण पावहारिक दिक्कतें पेश आ रही है। इससे भी महत्वपूर्ण अपने मोबाइल नंबर को आधार से आवश्यक रूप से आधार से लिक करा लें, ताकि ओटीपी प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद खबर) यहाँ 41सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, मासूम समेत कंडक्टर की मौत।

 

जरूरी सूचनाएं, जो आपको दर्ज करनी है

▪️विवाह की तिथि

▪️निवास प्रमाण: उत्तराखंड का निवासी (नीच दी गई सूची में से कोई एक)

डोमोसाइल प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, नियोक्ता से प्रमाण पत्र, रोजगार के अन्य दस्तावेजी प्रमाण, कम से कम एक वर्ष पुराना बिजली या पानी का बिल, पासपोर्ट के प्रासनिक उद्धरण, किराया समझौता साथ में कम से कम एक वर्ष पुराना किरायेदार सत्यापन प्रमाणपत्र, राज्य या केंद सरकार द्वारा जारी लाभार्थी कार्ड, लाभार्थी कार्ड कोई अन्य दस्तावेज

▪️स्थाई पता- ग्राम का नाम, ब्लॉक का नाम, तहसील का नाम, जिला राज्य

▪️वर्तमान पता- वार्ड का नाम, नगर निगम, जिला, राज्य, आयु प्रमाण दस्तावेज, कोई भी दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, दसवीं कक्षा की मार्कशीट

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मानवाधिकार आयोग ने देहरादून एसएसपी को भेजा नोटिस, पूछा- यातायात नियमों में कांवड़ यात्रियों को छूट क्यों?

▪️विवाह कर स्थान

▪️विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण की तिथि

▪️बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र

▪️गवाहों का आधार विवरण

▪️पति या पत्नी का फोटो

▪️युगल फ़ोटो

 

 

सबसे पहले पोर्टल पर आईडी बनाएं

यूसीसी पोर्टल पर अपना विवाह पंजीकृत कराने के लिए सबसे पहले आपको https://ucc.uk. gov.in/portal/login पर आईडी जनरेट करनी होगी। इसके एक यूजर आईडी प्रास होगी। इसके साथ ही आप जो पासवर्ड डालेंगे, उसी का प्रयोग पोर्टल में प्रवेश के लिए किया जाएगा। यह काम आप स्वयं ऑनलाइन भी कर सकते है या सीएससी में 50 रुपये देकर करा सकते हैं। तत्काल में पंजीकरण कराना चाहते हैं तो इसलिए आपको ढाई हजार रुपये शुल्क जमा करना।