उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, इस दिन पहुंचने के आसार, होगी झमाझम बारिश

उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार पांच दिन पहले मानसून आ जाएगा। इस बार प्रदेश में छह फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। खासकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होगी। हालांकि पांच जून के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। इससे पहले उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री मानसून शॉवर भी कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तहसील प्रशासन ने जारी की बकायेदारों की सूची, 22 बड़े बकायदारों पर होगी सख्त कार्यवाही

रही बात मानसून की तो प्रदेश में दस जून के बाद मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है। मानसून आने के बाद प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ेगी। उत्तराखंड में लंबी अवधि का औसत बारिश मानक 87 सेंटीमीटर का है। इस बार इससे छह फीसदी ज्यादा बरसात देखने को मिलेगी। ये औसत 108 फीसदी तक भी पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से हल्द्वानी वन प्रभाग को ड्यूटी जा रहे लालकुआँ निवासी डिप्टी रेंजर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद न्यायालय ने बीमा कंपनी को मृतक परिवार को 1 करोड़ 44 लाख रुपए का भुगतान करने का दिया आदेश