उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड के लापरवाह कर्मचारी होंगे रिटायर, सीएम धामी ने दिए निर्देश

  • मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में कार्मिकों के चिह्नीकरण के दिए निर्देश
  • अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेशभर में चलाया जाएगा अभियान

देहरादून न्यूज़-  प्रदेश में दायित्व निर्वहन से कन्नी काटने वाले कार्मिकों सरकार के निशाने पर हैं। ऐसे कार्मिकों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।

 

पुष्कर सिंह धामी सरकार के शीर्ष एजेंडे पर सुशासन रहा है। सरकारी विभागों को सरलीकरण से समाधान का मंत्र स्वयं मुख्यमंत्री धामी देते रहे हैं। सरकार की इस प्राथमिकता को धरातल पर उतारने में बाधा बन रहे कार्मिकों पर शिकंजा कसा जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में सुशासन से जुड़े बिंदुओं पर जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हाईवे पर शराब के ठेके के पास मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

 

अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिए नियमानुसार होगी कार्यवाही

उन्होंने अधिकारियों को ऐसे कार्मिकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए, जो दायित्व के प्रति सजग नहीं हैं। उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रदेश में सरकारी भूमि और कई मामलों में व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के अंतर्गत चलेगा छापामार अभियान मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ होगा कम, बोले शिक्षा मंत्री- नए सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था

 

ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए अभियान चलाने के निर्देश

पुलिस को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने और बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए सभी संबंधित विभागों को निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

 

राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित सघन जांच करने को उन्होंने कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराधियों की सूची बनाकर सख्त कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश उन्होंने दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देश के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ पंत विवि, NIRF की ओर से जारी रैंकिंग में पाया 88वां स्थान

 

युवाओं को रोजगार से जोड़ने को हों प्रयास

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में और प्रयास किए जाएं। इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, बार्बर और प्लंबर जैसे क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास करने के निर्देश उन्होंने दिए।

 

बैठक में गृह सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव एवं गढवाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय एवं अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान एवं एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।