- काशीपुर में भगवानदास ने दूसरी पत्नी सुनीता की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर कर दी थी हत्या
- आरोपित भगवानदास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीओ ने किया मामले का पर्दाफाश
काशीपुर न्यूज़- मृतक सुनीता के हत्यारोपित पति भगवान दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में भगवान दास ने बताया कि सुनीता की नजर उसकी संपत्ति पर थी। अगर वह उसे न मारता, तो वह उसकी हत्या करा देती। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।
गुरुवार को सीओ दीपक सिंह ने मामले का पर्दाफाश किया। बताया कि जल संस्थान से आरोपित भगवान दास फिटर के पद से रिटायर्ड है। उसने संपत्ति विवाद के चलते अपनी दूसरी पत्नी सुनीता (45) की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर मौके से फरार हो गया।
मृतका के बेटे सनी (20) ने तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस टीम ने नगर में आसपास के संदिग्ध स्थानों पर ढूंढ खोज और नाकेबंदी की, जिस पर हत्यारोपी भगवानदास को कलश मंडप जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
सुनीता उसकी हत्या करा देती
सीओ ने बताया कि पूछताछ में भगवानदास कहना था कि अगर वह उसे ना मारता, तो सुनीता उसकी हत्या करा देती। उसने बताया कि उसने सुनीता देवी के नाम पर मकान खरीदने के लिए प्रापर्टी डीलर को 1.5 लाख रुपये दिये हैं, जिसकी कल-परसों रजिस्ट्री होनी थी।
उसके बाद सुनीता उसे मरवा देती, क्योंकि उसने सुनीता व उसके बेटे को बात करते हुए सुना था कि रजिस्ट्री होने के बाद इसका काम तमाम कर देंगे। इसलिए भगवान दास ने अपनी पत्नी को मारने की ठान ली। हत्यारोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। टीम में कोतवाल अमर चन्द शर्मा, एसएसआइ अनिल जोशी, एसआइ सौरभ भारती, बिपुल जोशी, चन्दन सिंह, मनोज धौनी, कंचन पडलिया, संतोष देवरानी, एएसआइ अजीत सिंह, प्रकाश बोरा आदि शामिल थे।
चौथी शादी की तैयारी कर रही थी सुनीता
हत्यारोपित पति भगवान दास ने पुलिस को बताया कि सुनीता उसकी संपत्ति पर नजर रखती थी और बेचने का दबाव डालती रहती थी। बताया कि उससे शादी करने के पूर्व में भी सुनीता दो शादियां कर चुकी थी और रेलवे के टीटी से चौथी शादी करने की बात कहती थी। सुनीता ने मेरी जिंदगी खराब कर रखी थी।
भगवानदास ने बताया की उसने दिल में ठान लिया थी कि मैं इसे मार दूंगा और उसने सुनीता को बहकावे में लेकर उसके बाल पकड़ कर सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया। इसका मुझे कोई मलाल नहीं है। मैं सुनीता को नहीं मारता, तो ये मेरी संपत्ति व मुझे नुकसान पहुंचा देती।
निजी वीडियो के दबाव में की थी शादी
हत्यारोपी भगवानदास ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। सुनीता बिचौलिये का काम करती थी, वह शादियां करवाती थी। उसके बेटे राहुल का रिश्ता भी सुनीता ने ही करवाया था। जिसके चलते दोनों संपर्क में आए। उसके बाद एक दिन सुनीता ने उसके साथ के आपसी संबंध की वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगी।
वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर दबाव बनाया और शादी कर ली थी। रिटायरमेंट के बाद मुझे अच्छी खासी रकम मिली थी, सेवाकाल के दौरान भी मैंने अच्छी-खासी संपत्ति जुटा ली थी। जिस पर उसकी नजर थी। आरोप लगाया कि उसका संपर्क और लोगों के साथ भी था।