उत्तराखंड में निकली आरटीई एडमिशन की लॉटरी, साढ़े 18 हजार नौनिहाल जाएंगे स्कूल

- शनिवार को शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने आरटीई प्रवेश की लाटरी निकाली
- 3,781 निजी स्कूलों में 18,699 अपवंचित एवं गरीब बच्चों को प्रवेश मिलेगा
- निजी स्कूलों को 25 प्रतिशत अपवंचित एवं गरीब नौनिहालों को अनिवार्य रूप से देना होगा प्रवेश
देहरादून न्यूज- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रदेशभर के 18,699 अपवंचित एवं गरीब नौनिहालों को कक्षा एक में आरटीई के तहत 3,781 निजी स्कूल में प्रवेश मिलेगा। शनिवार को शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत अपवंचित एवं गरीब नौनिहालों को अनिवार्य रूप से दाखिला की लाटरी जारी की।
शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि आरटीई के तहत प्रदेशभर के 3,926 विद्यालय आरटीई के तहत पंजीकृत हुए। जिसके बाद विभाग ने निजी विद्यालयों का सत्यापन किया। जिसके बाद 3,781 विद्यालय सही पाए गए। इन विद्यालयों में 34,152 आरक्षित सीटों के लिए आवेदन मांगे गए। निर्धारित तिथि तक 27,984 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसके बाद प्राप्त आवेदनों की जांच की गई। जांच के बाद 22,695 आवेदन सही पाए गए।
शनिवार को लाटरी के माध्यम से 18,699 नौनिकालों का उनकी इच्छा अनुसार चयन किया गया। लाटरी प्रक्रिया के दौरान समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि प्रत्येक निजी विद्यालय का उत्तरदायित्व है कि विद्यालय में प्रवेश के लिए आने वाले चयनित छात्रों का पूर्ण सहयोग करे। प्रवेश के बाद निजी विद्यालय तत्काल इसकी जानकारी उसी तिथि को संबंधित पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चस्पा करनी होगी लिस्ट
शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने निर्देशित किया कि लाटरी से चयनित बच्चों की सूची जनपदों के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को चस्पा की जाए। बच्चों अभिभावकों को चयन की संपूर्ण जानकारी विभागीय पोर्टल http://rteonline.uk.gov.in पर परिणाम विकल्प में जाकर प्राप्त की जा सकती है।
इससे अभिभावकों को यह जानकारी मिल सकेगी कि उनके बच्चे का चयन किस विद्यालय में हुआ है। लाटरी के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को 20 अप्रैल तक अपने-अपने विद्यालयों से संपर्क कर प्रवेश लेने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
सबसे अधिक 823 स्कूल ऊधम सिंह नगर में
प्रदेश में सबसे अधिक निजी विद्यालयों की संख्या ऊधम सिंह नगर में 823 है। जिनमें 7,700 आरटीई की सीटें निर्धारित हैं। पहले चरण में यहां 5,897 नौनिहालों को प्रवेश मिलेगा।। सबसे कम 62 निजी विद्यालय रुद्रप्रयाग जनपद में आरटीई के तहत पंजीकृत हैं। इन विद्यालयों में कुल 347 सीटें निर्धारित हैं। पहले चरण में केवल 64 नौनिहालों को इच्छा अनुसार विद्यालय में प्रवेश मिलेगा।
देहरादून में आरटीई की 5,606 सीटें
देहरादून जनपद में आरटीई के तहत 755 विद्यालयों ने आवेदन किया। जिसमें से 742 निजी विद्यलयों के आवेदन सही पाए गए। जनपद में आरटीई की 7,105 सीटों निर्धारित की गई। इन सीटों पर 7091 छात्रों ने आवेदन किया। जांच के बाद 5606 आवेदन सही पाएगए। शनिवार को लाटरी के माध्यम से 4,491 नौनिहालों को प्रवेश मिलेगा।
