उत्तर प्रदेशवायरल वीडियो

समोसे से मचा बवाल: पत्नी ने मांगे गरम समोसे, न लाने पर दामाद की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल

चाय का साथी बना विवाद का कारण, पत्नी की फरमाइश न पूरी करने पर समोसे से छिड़ा संग्राम

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां समोसे को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दामाद और ससुरालियों के बीच हुई यह भिड़ंत न सिर्फ पंचायत तक गई बल्कि पुलिस थाने तक जा पहुंची। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है।

 

पत्नी ने मांगे समोसे, दामाद ने कहा पैसे नहीं

जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के भगवंतापुर गांव निवासी शिवम की शादी मई महीने में संगीता से हुई थी। कुछ दिनों पहले पत्नी ने शाम को पति से गरमा-गरम समोसे लाने की फरमाइश कर दी। लेकिन जब शिवम ने पैसे न होने की बात कहकर समोसा लाने से मना कर दिया तो यह छोटी-सी बात बड़ा झगड़ा बन गई।

यह भी पढ़ें 👉  बाइक, कार और प्लॉट, दहेज के उपहार सुनकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, लोकेशन देखकर फूट-फूटकर रोया

 

 

दामाद की बेल्ट-लात-घूंसों से पिटाई

पत्नी ने गुस्से में अपने मायके वालों को बुला लिया और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दामाद और उसके परिवार की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई की गई। मामला यहीं शांत नहीं हुआ, बल्कि गांव में पंचायत बैठी तो वहां भी दोनों पक्ष भिड़ पड़े और कई लोग घायल हो गए।

 

 

वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ पालतू कुत्ते के साथ टहलने निकले शख्स की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखे वीडियो

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया। वीडियो में दोनों परिवार एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। गांव में यह वीडियो सबसे बड़ी चर्चा का मुद्दा बन गया है। लोग इसे मजाकिया अंदाज में “समोसा वॉर” बता रहे हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर तंज और ठिठोली

वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “समोसा इज मोस्ट इंपोर्टेंट, नहीं लाने पर मारपीट तक हो सकती है।”

दूसरा लिखता है, “पत्नी शायद बहुत बड़ी समोसा प्रेमी निकली।”

वहीं एक ने तंज कसा, “आजकल दामाद की वैल्यू समोसे से भी कम हो गई।”

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ नदी किनारे बहती लाश देखकर उठाने पहुंची पुलिस, हाथ लगाते ही पुलिस के उड़ गए होश, देखे वायरल वीडियो

 

कुछ यूजर्स ने इस विवाद को सांसद रवि किशन की उस मांग से जोड़ दिया जिसमें उन्होंने समोसे की कीमत कम करने की बात कही थी।

 

 

पुलिस तक पहुंचा मामला

विवाद बढ़ने पर जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो थाने में दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

निष्कर्ष:

गांव में इस समय सबसे बड़ी चर्चा यही है कि कभी चाय का साथी और प्यार का प्रतीक समझा जाने वाला समोसा अब घर की जंग का कारण बन गया है।