उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,
रुद्रपुर: यहाँ हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार टेंपो हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराया, आठ घायल।
रुद्रपुर न्यूज़- यहाँ नैनीताल हाइवे में सुबह 8 बजे रुद्रपुर से दिनेशपुर की ओर जाते तेज रफ्तार टेंपो ने साइड में खड़े एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो चालक समेत उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। वही मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी देर की मशक्कत के बाद घायलों को दुर्घटनाग्रस्त हुए ऑटो से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। वहाँ मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को पुलिस के साथ मिलकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसमे टेंपो चालक समेत तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। वही पुलिस के मुताबिक घायलों में पांच महिलाएं भी सामिल हैं।