उत्तराखण्डकुमाऊं,

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बिन्दुखत्ता में शिविर लगाकर सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं, काररोड में जल्द शुरू होगा निशुल्क कंप्यूटर सेंटर

लालकुआं न्यूज़- बिन्दुखत्ता पहुंचे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने शिविर लगाकर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं की समस्याएं सुनकर दर्जनों मामले मौके पर ही निपटाए, इधर बिंदुखत्ता क्षेत्र में निशुल्क कंप्यूटर सेंटर चलाने की भी घोषणा की।

 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रमेश सिंह अधिकारी अपने पूरे स्टाफ के साथ बिंदुखत्ता पहुंचे, यहां उन्होंने शिविर लगाकर दर्जनों बुजुर्ग पूर्व सैनिको एवं वीर वीरांगनाओं की समस्याओं का मौके पर निदान किया। जिन समस्याओं का निदान तत्काल नहीं हो सका उनके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता राजस्व गांव प्रक्रिया पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने दिया भरोस जरूर बनेगा बिन्दुखत्ता राजस्व गांव, पांच सदस्यीय दल का गठन कर विधायक के नेतृत्व में जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात।

 

उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए सैनिक कल्याण पुनर्वास की ओर से निशुल्क कंप्यूटर सेंटर काररोड में चलाया जाएगा। शिविर के समापन के पश्चात उन्होंने उक्त कंप्यूटर सेंटर स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाया कि उक्त कंप्यूटर सेंटर की क्लासेस जल्द शुरू हो जाएगी, उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक एवं इंटरमीडिएट पास पूर्व सैनिकों के बच्चे उक्त कंप्यूटर क्लासेस का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां पिता ने अपने 15 वर्षीय बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगाकर चली खूनी चाल, हरिद्वार पुलिस हुई हैरान

 

 

कार्यक्रम में बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन खिलाफ दानू, कैप्टन प्रताप सिंह, इंदर सिंह पनेरी, सूबेदार रणजीत सिंह, हरीश रजवार, गोपाल नेगी, आनंद सिंह धामी, हवलदार नरेंद्र सिंह, सूबेदार मोहन तिवारी, शहीद वीरांगना प्रेम पपोला शाहिद भारी संख्या में पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के स्कूली बच्चो के बैग का बोझ कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने नई पहल शुरू करते हुए 'बैग फ्री डे' लागू करने का लिया निर्णय, वर्ष में इतने दिन रहेगा ‘बैग फ्री डे’