हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी न्यूज़– शुक्रवार सुबह हल्द्वानी में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, महिला का शव पोल संख्या 82/2बी और 82/3 के बीच, बनभूलपुरा फाटक से लगभग 200 मीटर लालकुआं की ओर रेलवे लाइन के किनारे पाया गया। मृतका की उम्र लगभग 65 से 75 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
वनभूलपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि शव के पास से कोई पहचान पत्र या सामान नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर महिला की पहचान और घटना की परिस्थितियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
