उत्तराखण्ड

उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले के कल से तीन दिवसीय आयोजन को लेकर पुलिस, प्रशासन व कई विभागों की मेला समिति से हुई संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गये।

लालकुआं- उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला कमेटी द्वारा आयोजित मेला ग्राउंड में बैठक के दौरान पुलिस- प्रशासन, नगर पंचायत, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मेले में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही कई अहम निर्णय भी लिए गए।

मेला समिति के अध्यक्ष हेमंत नरूला ने कहा कि तीन दिवसीय भव्य मेला कल 13 जनवरी की शाम 7 बजे प्रारंभ होगा। इसमें पंजाब एवं उत्तराखंड के प्रख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाशाली युवाओं को भी मौका दिया जाएगा। ने बताया कि मेले का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मेला ग्राउंड के दोनों द्वारा पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया जाएगा साथ ही विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद ने कहा कि प्रकाश व्यवस्था के लिए उनके कर्मचारी मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे वही नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने मेला समिति से मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए महिला एवं युवा वॉलिंटियर्स की व्यवस्था करें। नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि मेले में पेयजल एवं स्वचालित शौचालय की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कराई जाएगी तथा अलाव जलाने के लिए लकड़ी की कमी कतई आड़े नहीं आएगी। मेला समिति के महामंत्री दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्वतीय एवं पंजाबी समुदाय सामूहिक रूप से इस बार भव्य मेला आयोजित कर रहा है, जिसमें 13 जनवरी को पहले दिन पंजाब से आई प्रख्यात कलाकारों की टीम द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि 14 जनवरी को प्रसिद्ध कुमाऊनी कलाकार माया उपाध्याय एवं 15 जनवरी को जितेंद्र तोमक्याल की टीम अपना जलवा दिखाएगी, इसके अलावा स्थानीय कलाकारों एवं युवाओं को भी मंच पर उतारकर उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। बैठक का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष दूसरे महामंत्री विनोद श्रीवास्तव ने किया।
बैठक के दौरान कमेटी के संरक्षक रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, बीसी भट्ट, रंजीत बोरा, मेला प्रबंधक नारायण सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीप लोहनी, भुवन पांडे, नगर पंचायत के सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, संजय जोशी और राजकुमार सेतिया सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य में खेल संस्कृति का हो रहा निरंतर विकास: मुख्यमंत्री धामी।