उत्तराखण्ड

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में श्री भट्ट ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान निर्माण का एक पर्व है। हमारा यह विशिष्ट संविधान हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करता आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस ने अरबों की धाेखाधड़ी करने वाले बाबा अमरीक गैंग का किया सफाया, अंतिम इनामी आरोपित को भी किया गिरफ्तार

श्री भट्ट ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण भी कराता है। यह अवसर हमें देशभक्तों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से घर को जा रहे युवक पर नशेड़ियों ने किया धारदार हथियार से हमला, युवक गंभीर रूप से जख्मी, राहगीरो द्वारा किया अस्पताल में भर्ती।

संविधान के अंतर्गत ही हम सभी की जिम्मेदारी यह भी है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चाइनीज मांझे ने ली बुलेट पर जा रहे युवक की जान, चपेट में आने से सांस की नली कटी, अस्पताल में तोड़ा दम