उत्तराखण्ड

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में श्री भट्ट ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान निर्माण का एक पर्व है। हमारा यह विशिष्ट संविधान हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करता आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) UKPSC ने एक और भर्ती परीक्षा का जारी किया एडमिट कार्ड

श्री भट्ट ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण भी कराता है। यह अवसर हमें देशभक्तों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गंगनहर नदी में डूबकर दो कांवड़िये हुए लापता, जल पुलिस तलाश में जुटी।

संविधान के अंतर्गत ही हम सभी की जिम्मेदारी यह भी है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (अच्छी खबर) इस विभाग में 4500 पदों पर भर्ती को मिली मंजूरी