उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

श्री रामलीला कमेटी के रोहित बिष्ट अध्यक्ष बने।

हल्दूचौड़/लालकुआँ न्यूज़- श्री रामलीला कमेटी द्वारा एक बैठक आहूत की गई। इस दौरान कमेटी का गठन करते हुए रोहित बिष्ट को अध्यक्ष चुना गया, इस दौरान कमेटी के अन्य पदों का भी सर्व सम्मति से गठन करते हुए नवरात्र में मंचन का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- यहां नैनीताल पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, देर रात एक साथ 45 लोग को किया गिरफ्तार


हल्दूचौड़ के प्राथमिक पाठशाला में श्री रामलीला मंचन हेतु कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रोहित बिष्ट को लगातार दूसरे वर्ष अध्यक्ष चुनते हुए तय किया गया कि पूरी कमेटी का चयन भविष्य में किया जाएगा। बता दे हल्दूचौड़ में आयोजित श्री रामलीला मंचन का कार्य विगत 47 वर्षो से चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक जारी, गुरुवार को भी होगी हाई कोर्ट में सुनवाई

इस दौरान बैठक में हेम दुम्का, सुमित जोशी, खीम सिंह बिष्ट, सुरेश जोशी, दया किशन दुम्का, देवेंद्र तिवारी,जगदीश कांडपाल , जीवन चोपड़ा, कैलाश चंद्र खोलिया,दीवान सिंह पवार, संजय जग्गी, बंटी तिवारी, विक्रम पोखरियाल, रवि मेहता, राजेंद्र अधिकारी, दान सिंह पवार पवार, कृष्णा भंडारी, अमित पांडे अविरल पांडे, आयुष बनकोटी, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।