उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंश पर नियंत्रण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी से की भेंट

लालकुआं न्यूज़- क्षेत्र में लगातार बेसहारा गौ वंश के कारण बढ़ रही दुर्घटनाओं, किसानो की फसलों को लगातार हो रहे नुकसान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं उप जिलाधिकारी तुषार सैनी से भेंट करते हुए आवारा गोवंश पर नियंत्रण करने की जोरदार मांग की।

 

सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी के नेतृत्व मे लालकुआं एसडीएम तुषार सैनी से भेंट करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं सहित तमाम विषयों पर विस्तृत चर्चा की व तात्कालिक रूप मे बेसहारा गौवंश के गले मे रेडियम बेल्ट लगाने मे प्रशाशनिक सहयोग, जंगलों में जानवरो के लिए पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता के लिए वन विभाग के माध्यम से खुदान कर उचित जल संग्रहण सहित जंगलो के किनारे उचित चारे की बेल्ट विकसित करने, दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगो के परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक सहयोग प्रदान करवाने, गंगापुर कबडाल में मौजूद गौशाला के विस्तारीकरण के लिए नगर पंचायत लालकुआं से सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की, जिस पर उप जिलाधिकारी ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) हल्द्वानी में कल सब्जियों के यह रहेंगे दाम, रेट से महंगे बेचने में होगी कार्यवाही, देखे लिस्ट।

 

इस दौरान एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि पालतू पशुओं को छोड़ने पर पशुओं के मालिकों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदको द्वारा आय दिखाई कम, अब इस विभाग द्वारा होगी कार्यवाही, पढ़े पूरी खबर।

साथ ही इस समस्या के निपटारे के लिए प्रशासन से जो भी आवश्यक सहयोग चाहिए होगा प्रदान करने की बात कही। शिष्ट मंडल में सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, विकास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ महिला और उसके दो बेटों पर पति को जहर देने का लगा आरोप, तीनों आरोपियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज