SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा की सख्ती रंग लाई: पंचायत चुनाव से पहले दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब व ₹73,800 नगदी बरामद

रामनगर न्यूज़- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देश पर आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान रामनगर पुलिस ने नया कोसी पुल के पास एक संदिग्ध वाहन UK18B8601 (EON कार) को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर कार से 15 पेटी इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की (कुल 180 बोतलें) और ₹73,800 नगद राशि बरामद हुई। मौके पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:
प्रियांकुल पुत्र प्रभाकर सिंह, निवासी ग्राम गढ़ी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश
मनीष विष्ट पुत्र इन्द्र सिंह विष्ट, निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती, रामनगर, जनपद नैनीताल
इनके विरुद्ध थाना कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 275/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
—
बरामदगी का विवरण:
15 पेटी इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की (कुल 180 बोतलें)
₹73,800 नगदी
वाहन संख्या UK18B8601 (EON कार)
—
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक मनोज नयाल
2. हे०का० तालिब हुसैन
3. का० शुभम कुमार
4. हे०का० राकेश जोशी
5. का० पुखराज यादव
6. का० महबूब आलम
—
नैनीताल पुलिस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। नैनीताल पुलिस की ये मुहिम आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगी।
