अंतरराष्ट्रीयवायरल वीडियो

तेंदुए ने हिरण को दबोचा, जंगली कुत्तों ने छीना और लकड़बग्घों ने मार ली बाजी, पेट की लड़ाई का वीडियो वायरल

जंगल में शिकारियों का दबदबा रहता है। ऐसे में शिकार ढूंढना और मारने के बाद उसे खुद के लिए सुरक्षित रखना काफी चुनौतिपूर्ण हो जाता है। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक दुर्लभ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप पेट भरने की लड़ाई साफ देख सकते हैं। यह शानदार वीडियो X हैंडल @TheBrutalNature से 15 मई को पोस्ट किया गया था, जिसे अभी तक 6 लाख 90 हजार व्यूज और लगभग पांच हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस क्लिप को देखने के बोल रहे हैं कि जंगल में जिंदा रहना आसान नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  (अच्छी खबर) हल्दुचौड की बेटी बनी लेफ्टिनेंट

 

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक तेंदुआ, इम्पाला का शिकार करने के बाद उसे पेड़ पर ले जाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जंगली कुत्ते उसके रास्ते में रोड़ा बनने लगते हैं। वह तेंदुए से शिकार को छीनने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे में तेंदुआ, कुत्तों के झुंड से बचने के लिए शिकार को छोड़कर पेड़ पर चढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन और इंजन के बीच में पिसा रेलकर्मी, मदद करने की बजाए मौत का तमाशा देखते रहे लोग, Video देख हिल जाएंगे आप

 

खूंखार तेंदुए का शिकार और फिर लूट की जंग!

 

 

इम्पाला भी मौका देख वहां से भागने लगता है। पर जंगली कुत्ते उसे फिर से दबोच लेते हैं और नोचने लगते हैं। यह सब चल ही रहा होता है कि तभी दो लकड़बग्घे पहुंचते हैं और हिरण पर टूट पड़ते हैं। जंगली कुत्ते उन्हें भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन लकड़बग्घों की ताकत के आगे वह कुछ नहीं कर पाते।

यह भी पढ़ें 👉  सतर्क रहेंगे तो सेफ रहेंगे- फोन पर आए शादी का कार्ड तो हो जाएं सावधान, क्लिक करते ही खाली हो जाएगा बैंक खाता