उत्तराखण्डकुमाऊं,

गौला नदी गेट में मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं न्यूज़- गौला नदी गेट के पास शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

 

 

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सूरज सिंह (42 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह, निवासी नारायणपुरम, हल्दूचौड़ के रूप में हुई है। सूरज सिंह टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में इन जिलों में 11 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहने के निर्देश।

 

परिजनों ने 6 सितम्बर की शाम को चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि सूरज सुबह से घर नहीं लौटा। पुलिस ने तलाश शुरू की और रात लगभग साढ़े नौ से दस बजे के बीच देवरामपुर गेट के पास नदी किनारे उसका शव देखा गया। तत्काल पुलिस ने उसे अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दु में करंट लगने से हाथी की मौत

 

 

प्रथम दृष्टया मृतक के पास से नमकीन, गिलास और शराब की बोतल बरामद हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) प्रदेश की एक लाख बेटियों को सीएम धामी ने दिया ये तोहफा

 

 

अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।