मुक्तेश्वर घूमकर लौट रहे गाजियाबाद के पर्यटकों की कार 100 मीटर खाई में गिरी, बच्ची समेत दो की मौत; 6 घायल

नैनीताल न्यूज़– मुक्तेश्वर से लौट रहे गाजियाबाद के पर्यटकों की कार मंगलवार देर रात रामगढ़ क्षेत्र में अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में तीन की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
रात 11:46 बजे मिली सूचना, SDRF और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू
हादसे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने रात 11:46 बजे 112 नंबर पर कॉल की, जिसके बाद भवाली कोतवाली पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।
SDRF पोस्ट नैनीताल से उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी की टीम ने खाई में उतरकर सभी घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए सभी को सीएचसी रामगढ़ पहुंचाया गया, जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार XUV 700 (UP 14 FK 1616) मुक्तेश्वर से लौट रही थी। मल्ला रामगढ़ में गागर के पास वाहन चालक सचिन अचानक कार से नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी सीधी गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दो की मौके पर मौत
सीएचसी रामगढ़ में डॉक्टरों ने बताया कि कार चालक सचिन और उनकी 12 वर्षीय भांजी लक्ष्मी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
घायलों की पहचान
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान—
नितिन (32)
रुचि (35)
कंचन (26) – नितिन की पत्नी
शमा (8) – नितिन की बेटी
निष्ठा (14) – विकास की बेटी
लवीया (7) – विकास की ही दूसरी बेटी
सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सुबह हल्द्वानी के एसटीएच रेफर किया गया है।
परिवार छुट्टी मनाने आया था
पुलिस के अनुसार मृतक सचिन, निवासी प्लाट नंबर-5, शिवपुरी, सेक्टर-9, न्यू विजय नगर, गाजियाबाद (उप्र) अपने भाई और बहन के परिवार के साथ मुक्तेश्वर घूमने आए थे। देर रात सभी वापस गाजियाबाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।







