उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,राजनीतिहल्द्वानी

कांग्रेसियों ने कहा आज ही के दिन 18 मार्च को कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को गिराने का षडयंत्र भारतीय जनता पार्टी ने रचा था! ओर क्या कहा… पड़े पूरी खबर

लालकुआं न्यूज़ :- स्थानीय कांग्रेसी नेताओं एवं कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर 1 घंटे का मौन उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेसियों का कहना है कि आज ही के दिन 18 मार्च को कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को गिराने का षडयंत्र भारतीय जनता पार्टी ने रचा था इसलिए इस दिन को लोकतंत्र की हत्या के दिवस के रूप में उन्होंने मनाने का निर्णय लिया है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांचों सीटों पर एक बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान

इधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरधर बम ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नवोदित राज्य उत्तराखंड ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गोवा में भी विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार को गिराने का षडयंत्र रचा गया इसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। इसलिए विरोध स्वरूप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरणो में एकत्र होकर सभी कांग्रेसियों ने मौन रखकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां 3 बच्चों के बाप ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हुआ मुकदमा दर्ज।

मौन प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप बथयाल, राजपाल, बिमला जोशी, सुधीर कुमार,।गोकर्ण बिष्ट, महेशानंद, गिरधर बम प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।