उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून- मौसम विभाग ने प्रदेश के इन 6 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

देहरादून -मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में लालकुआं नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मिनी कॉन्प्लेक्स निर्माण, पुस्तकालय और वर्ष 2000 के सर्किल रेट के हिसाब से मालिकाना हक देने सहित कुल 29 प्रस्ताव पारित किए गए

 

वही राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती हैं। वही मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड की दोनों सीटों पर भाजपा को लगा झटका, बद्रीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस जीती