Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

बड़ी खबर व दुःखद खबर पूर्व सीएम का हुआ निधन पूरी पढ़े खबर ….

पंजाब न्यूज़- पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. उन्होंने 95 साल की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 8.30 बजे आखिरी सांस ली. उन्हें सोमवार को भी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया, जहां चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  तिहाड़ जेल की नम्बर 2 की सेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे केजरीवाल, नहीं मिलेगी कोई स्पेशल सुविधा

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले हफ्ते, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज कन्या और तुला राशि वाले लेनदेन के मामले में रहें सावधान, जाने बाकी राशियों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बादल को ‘गैस्ट्राइटिस’ और सांस लेने में परेशानी होने के चलते पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. बादल पिछले साल जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।