उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

पेंशन विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने तहसील लालकुआँ में दिया धरना।

लालकुआं न्यूज़- पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों की पेंशनो में हुई बिसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन एवं संकेतिक भूख हड़ताल कार्यक्रम संपन्न हुआ।


स्थानीय तहसील में फैडरेशन ऑफ वेटेरनस ऐसोसिएशन के दिशानिर्देश पर आयोजित देशव्यापी धरना एवं भूख हड़ताल पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया, जिसमें लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र के पूर्व सैनिक शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 20 फरवरी से जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जोकि ओआरओआर की विसंगतियों के चलते धरना प्रदर्शन चल रहा है। वही सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को नजर अंदाज करने एवं कोई सुनवाई न करने पर पूर्व सैनिकों का रोष बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी– (बड़ी खबर) यहाँ गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में खनन कारोबारी उतरे सड़क में

उन्होंने कहा कि यदि आगामी 6 अगस्त तक पूर्व सैनिकों की मांग नहीं माने गई तो देश के कोने कोने से पूर्व सैनिक दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित धरने का समर्थन अन्ना हजारे द्वारा करने का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- खनन व्यवसायियों ने गौला से आरबीएम भरकर स्टोन क्रेशरों में गाड़ियां खड़ी कर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, क्रेशरों की बिक्री भी ठप

धरना प्रदर्शन के दौरान हल्दूचौड़ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष बीडी पांडे, सचिव शेखर उप्रेती, एके जोशी, वीरांगना प्रेमा पपोला, हेमा, दीपा, कैप्टन दलबीर सिंह, इंदर सिंह पनेरी, दलीप सिंह मेहरा, धर्म सिंह रमोला, सुंदर सिंह खनका, चंद्रशेखर उपाध्याय, खुशाल सिंह, शंकर सिंह चुफाल, हरि जोशी, कुंदन सिंह, पुष्कर सिंह कुंवर, चंचल सिंह कोरंगा, नारायण सिंह बिष्ट, रंजीत सिंह हलदार, देवेंद्र चौहान, मूलचंद, गोपाल नेगी, प्रकाश मिश्रा, दिनेश सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मुसीबत बढ़ाएगी बारिश, राज्य सरकार से लेकर एनडीआरएफ तक अलर्ट