उत्तराखण्डगढ़वाल,

तेज रफ्तार कार ने दो बच्चियों को मारी टक्कर, एक की कुचलकर मौत व एक गंभीर

हरिद्वार- हरिद्वार जनपद के रुड़की मंगलौर नारसन हाईवे पर तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने दो किशोरियों को जोरदार टक्कर मारने के बाद डिवाइडर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों किशोरियों हवा में उछलते हुए सड़क के दूसरी ओर जा गिरीं, जहाँ दूसरी ओर से आ रही एक कार ने एक किशोरी को कुचल दिया। दोनों किशोरियों को गंभीर हालत में आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जिन्हें वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ग्राम मंडावली निवासी नरगिस (14) व इनायत (7) हाईवे पार कर दुकान से सामान लेने गई थीं। कुछ देर बाद सामान लेकर दोनों लौट रही थीं। दोनों हाईवे पर बने कट के पास पहुंची भी नहीं थी कि दिल्ली की ओर से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो गई और सीधे दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कार हाईवे के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। कार की टक्कर से दोनों किशोरिया उछलकर विपरीत दिशा में जा गिरीं। उधर मंगलौर की ओर से आ रही एक कार ने एक किशोरी नरगिस को कुचल दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में सनसनीखेज हत्‍याकांड, इंस्टाग्राम और वेब सीरीज ने छीनी पोती की मासूमियत, अपनी ही दादी को उतारा मौत के घाट

सड़क पर पड़ी दोनों किशोरियों को पीछे से आ रहे वाहनों से बचाने के लिए लोग सड़क पर खड़े हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस दी। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल हुई दोनों लड़कियों को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे के बाद दोनों चालक मौके से फरार हो गए। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में साजिद निवासी मंडावली ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों किशोरियों को पहले टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार सवार की तलाश की जा रही है।