हरिद्वार में दिल दहला देने वाला हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार जिले के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार उत्तराखंड रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार एक पिता-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा आनंदवन समाधि के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देहरादून निवासी 42 वर्षीय आकिर अंसारी अपनी 21 वर्षीय बेटी इशिका अंसारी के साथ स्कूटी से जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर के बाद स्कूटी दूर तक घिसटती चली गई। आकिर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इशिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और बस को जब्त कर लिया। फरार चालक की तलाश जारी है।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति सीमा के पालन की सख्ती से मांग की है और दोषी चालक को कठोर सजा देने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि लापरवाह ड्राइविंग ने एक और परिवार को उजाड़ दिया है।
