उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहाँ बारिश आंधी तूफान से हुआ भारी नुकसान, जगह-जगह आयोजित रामलीलाओं के टेंट हवा में उड़े

लालकुआं न्यूज़– क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ हुई भारी बरसात से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया, वहीं शारदीय नवरात्र के मौके पर आयोजित श्री रामलीला मंचन के जगह-जगह पंडाल उखड़ जाने से श्री रामलीला कमेटियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

क्षेत्र में सोमवार की दोपहर 1 बजे दिन में घने बादलों के छा जाने के चलते अचानक रात हो गई, और देखते ही देखते आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया, वहीं ठंड में भी इजाफा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की धरती फिर डोली

हालांकि अचानक हुई तेज अंधड़ के साथ बारिश से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। परंतु शारदीय नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित श्री रामलीला मंचन के लगे बड़े-बड़े पंडाल तेज आंधी से उखड़ कर गिर गए, तथा टेंट के कपड़े भी जगह-जगह से फटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कमेटी एवं टेंट हाउस वालों को भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का अपडेट कलेंडर

इसके अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSC ने इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करे आवेदन।