अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देमनोरंजनराष्ट्रीयहल्द्वानी

कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में मातृशक्ति की बैठक कर नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उनसे सहयोग मांगा

लालकुआं।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र की महिलाओं को गौरा शक्ति एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नशे के खिलाफ मुहिम चलाने तथा यातायात नियमों का पालन कराने का मातृशक्ति से आह्वान किया।


महिला जन चेतना सामाजिक संस्था इंद्रानगर बिन्दुखत्ता की अध्यक्षा राधा दानू के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के बढ़ते प्रकोप व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सभी मातृशक्ति को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, उन्होंने गौरा शक्ति एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी के फोन में उक्त ऐप को डाउनलोड कराया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) आरटीआई कार्यकर्ता ने किया बड़ा खुलासा, प्राधिकरण के JE ने राजस्व को लगाया करोड़ों रुपए का चूना


कोतवाल डीआर वर्मा ने नशे की लत में पड़ रहे बच्चों की उनके माता पिता को निगरानी रखने व बच्चों की प्रत्येक हरकत पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। संस्था की अध्यक्षा राधा दानू ने पुलिस को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार के गलत कार्यों की सूचना उनकी समिति से जुड़ी मातृशक्ति तत्काल कोतवाली पुलिस को देगी, तथा वह नशे व अन्य बुराइयों के खिलाफ भी सामूहिक रूप से संघर्ष करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुखद) यहाँ कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम


इस दौरान कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहित गोस्वामी, संस्था की सचिव माया भाकुनी, कोषाध्यक्ष बीना बिष्ट, अनिता बाडिया, कमला गोस्वामी, विमला नैनवाल, नीमा बिष्ट, मुन्नी भाकुनी, सरीता टाकुली, हेमा भाकुनी सहित महिला समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।