उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी (ब्रेकिंग न्यूज़) अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब नौकर-नौकरानी के पीछे लगी पुलिस

हल्द्वानी न्यूज़: अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कोई न कोई गलती जरूर कर लेता है ओर फिर पुलिस से बच नहीं पाता है।

हल्द्वानी में हुई कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वही उसकी नौकरानी ऊषा देवी व नौकर रामअवतार अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जल्द वह भी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को, 3115 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

वारदात 14 जुलाई को शाम छह से रात 10 बजे के बीच हल्द्वानी के शांतिविहार कालोनी गोरापड़ाव की है। कभी अंकित के प्यार में दीवानी हुई माही उर्फ डौली की अंकित से दुश्मनी हो गई। अंकित को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद ली।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक व समाजसेवी बलवंत सिंह दानू का निधन

वही सपेरे रमेश नाथ से कोबरा सांप मंगवाया। इससे पहले उसने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाये। 14 जुलाई की रात अंकित को कोबरा से डसवाकर तीनपानी में रेलवे फाटक के पास फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार थे। तीन दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर सनसनीखेत वारदात का पर्दाफाश किया था। लेकिन माही चार आरोपितों के साथ फरार थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) शासन ने उच्च न्यायालय नैनीताल से सरकार की पैरवी करने वाले इन अधिकारियों को हटाया आदेश जारी

पुलिस और एसओजी ने चार टीमें उसके पीछे थीं। पुलिस की टीम नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया है कि माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। माही कहां से पकड़ी गई? उसके कहां भागने की प्लानिंग थी? इन सबसे एसएसपी पंकज भट्ट आज दोपहर तीन बजे पर्दा उठाएंगे।