उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सीएम धामी के निर्देश पर तय हुई तिथि

  • गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सीएम धामी के निर्देश पर तय हुई तिथि

देहरादून/गैरसैंण- उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस बार गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित किया जाएगा। सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त तक चलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल से हाईकोर्ट स्थानांतरित संबंधी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, पढ़े खबर

 

 

प्रदेश मंत्रिमंडल ने इससे पहले मुख्यमंत्री को सत्र की तिथि व स्थान तय करने के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र को गैरसैंण में आयोजित करने का निर्णय लिया।

 

 

यह निर्णय गैरसैंण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जिसे राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है। चार दिवसीय इस सत्र में सरकार महत्वपूर्ण विधायी कार्यों के साथ ही जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आयुष्मान योजना... सरकार रखेगी बुजुर्गों का ख्याल, घर बैठे मिलेगा पैथोलॉजी जांच की सुविधा, जल्द लागू होने जा रही ये योजना

 

 

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र भी गैरसैंण में ही कराने की चर्चा पहले से थी, लेकिन कुछ कारणों से वह देहरादून में हुआ था। अब मानसून सत्र गैरसैंण में कराने का निर्णय प्रदेश की जनता के बीच सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, पांच घायल।