उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान लालकुआँ निवासी के रूप में हुई

लालकुआं न्यूज़– नेशनल हाईवे हल्दूचौड़- लालकुआं के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से लालकुआं निवासी मोटर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई।

 

यहां हल्दूचौड़- लालकुआं के बीच तेज रफ्तार वाहन ने लालकुआं नगर के वार्ड नंबर तीन निवासी अब्दुल शकूर उम्र 48 वर्ष को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने शव को हल्द्वानी मोर्चरी भिजवा दिया है, जहां मृतक के परिजनों ने जाकर उसकी शिनाख्त कर ली, मृतक के चार बेटे हैं, उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मारने वाले चार आरोपी खनन गिरफ्तार।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बबूर गुम्टी के ठीक सामने गत सुबह तड़के लगभग 4:45 बजे भारी बरसात के दौरान अज्ञात वाहन ने लालकुआं वार्ड नंबर 3 निवासी अब्दुल शकूर को बीच रोड में कुचल दिया, वह सुबह तड़के लालकुआं से 2 किलोमीटर दूर जाकर गाड़ियों का काम करने के दौरान सड़क पार कर रहा था कि तभी लालकुआं की ओर से जा रहे तेज गति के वाहन ने बीच सड़क में उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बहुउद्देशीय शिविर का 400 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

 

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मृतक की शिनाख्त वार्ड नंबर तीन जवाहर नगर निवासी अब्दुल शकूर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पांचों सीटों पर जीत की ओर भाजपा, कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना किया शुरू