उत्तराखंड- देहरादून की सड़कों पर रफ्तार का कहर, सड़क पार कर रहे युवक को थार ने कुचला, युवक की मौके पर हुई मौत
देहरादून न्यूज़- देर रात देहरादून की सड़कों में दिखारफ्तार का कहर बरपा। इसमें दो युवकों की जान चली गई। पटेलनगर और जीएमएस रोड पर ये दुर्घटनाएं रात 10 बजे के करीब हुईं। पटेलनगर में थार ने सड़क पार कर रहे युवक एक युवक को कुचल दिया। इसके बाद भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जगहों से वाहन चालकों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार पटेलनगर में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने एक युवक सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान शहर से पटेलनगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार थार ने युवक को कुचल दिया। इसके बाद चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर भीड़ ने उसे सामने से रोक लिया।
गाड़ी रुकते ही लोगों ने उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। गाड़ी का शीशा ईंट-पत्थर मारकर तोड़ दिए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने थार चालक को हिरासत में लेकर बाजार चौकी ले गई। चौकी प्रभारी सनोज कुमार ने बताया कि थार चालक से पूछताछ की जा रही है। बताया, मृतक पटेलनगर का आशू बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह मानसिक रूप से कमजोर था।
टक्कर से साइकिल सवार कई फीट उछला
दूसरी ओर जीएमएस रोड पर देना बैंक के सामने एक बलेनो कार ने साइकिल सवार को तेज टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सवार साइकिल के साथ कई फीट ऊंचा उछला और गिरते ही उसकी मौत हो गई। साइकिल सवार मंडी की तरफ से बल्लीवाला चौक की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार काफी ऊंचा उछल गया था।
आसपास मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची बसंत विहार पुलिस ने साइकिल सवार को एंबुलेस के माध्यम से दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी बसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।