उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला: राज्य को मिलेगी साफ ऊर्जा, ‘भू‑तापीय ऊर्जा नीति 2025’ को मिली मंजूरी

उत्तराखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला: राज्य को मिलेगी साफ ऊर्जा, ‘भू‑तापीय ऊर्जा नीति 2025’ को मिली मंजूरी

📍 देहरादून | 9 जुलाई 2025

उत्तराखंड सरकार ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य की पहली भू‑तापीय ऊर्जा नीति 2025 (Geo-Thermal Energy Policy 2025) को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ, जो राज्य को स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

🔍 क्या है भू‑तापीय ऊर्जा नीति 2025?

इस नीति के तहत राज्य सरकार जमीन के नीचे से निकलने वाली प्राकृतिक गर्मी (Geothermal Heat) का उपयोग कर बिजली उत्पादन, हीटिंग, शीतलन और पर्यटन गतिविधियों के विकास की योजना बना रही है। यह ऊर्जा उत्पादन का एक स्वच्छ, सतत और भरोसेमंद स्रोत माना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया।

🌋 नीति के मुख्य बिंदु:

✅ राज्य में चिन्हित 40 से अधिक भू-तापीय स्थलों पर चरणबद्ध विकास

✅ आइसलैंड की वर्किस इंजीनियरिंग कंपनी के साथ समझौता (MoU)

✅ पहले चरण में चमोली जिले के तापोवन क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट

✅ UREDA और UJVNL को नोडल एजेंसियां बनाया गया

✅ पर्यटन, उद्योग और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में वाहन गिरने से चार लोगों की मौत, दो घायल

 

🧪 तकनीकी सहयोग और संभावनाएं:

राज्य सरकार ने भू-तापीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड की कंपनी Verkis Consulting Engineers से तकनीकी सहयोग लिया है। कंपनी ने उत्तराखंड के कुछ प्रमुख स्थलों पर भू-वैज्ञानिक अध्ययन भी किए हैं। विशेष बात यह है कि इस अध्ययन की लागत आइसलैंड सरकार द्वारा वहन की गई है।

🌿 क्यों है यह नीति खास?

🔌 स्वच्छ ऊर्जा स्रोत – कार्बन उत्सर्जन लगभग शून्य

🏔️ उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति अनुकूल – कई प्राकृतिक गर्म जल स्रोत

👨‍🔬 वैज्ञानिक और आर्थिक दृष्टिकोण से प्रभावी – ऊर्जा सुरक्षा में बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे सीएम धामी, डॉक्टरों को दिए बेहतर इलाज करने के निर्देश

👷 स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार – ग्रीन इकोनॉमी को मिलेगा बल

 

📣 क्या बोले मुख्यमंत्री धामी?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,

> “उत्तराखंड को स्वच्छ ऊर्जा का हब बनाना हमारा लक्ष्य है। भू-तापीय ऊर्जा नीति से न केवल बिजली उत्पादन होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।”

 

📸 अगले चरण:

तापोवन (चमोली) में ट्रायल प्रोजेक्ट से शुरुआत

गढ़वाल और कुमाऊं के अन्य क्षेत्रों में विस्तार

पर्यटन को जोड़कर ‘स्पा विलेज’, ‘हॉट वॉटर रिजॉर्ट’ की योजना