उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- विजलेंस की टीम ने इस तहसील के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, पूछताछ जारी

यहाँ विजिलेंस ने एक पटवारी को दाखिल खारिज के नाम पर 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक अपनी गांव की जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए एक व्यक्ति ने आवेदन किया था, जिसके एवज में पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा आयु 48 वर्ष पुत्र स्व० श्री हीरा सिंह बोरा मूल निवासी ग्राम थान डंगोली पोस्ट थान डंगोली थाना बैजनाथ तहसील गरूड़ जनपद बागेश्वर हाल पटवारी पट्टी नंदीगांव तहसील काफलीगैर जनपद बागेश्वर द्वारा 2000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी शिकायतकर्ता से 1000/- रूपया पूर्व में ही ले चुका था तथा शेष 1000/- रूपये की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पापा की परियों ने किया बखेड़ा, पुलिस को पापा की परियों का काटना पड़ा चालान, जाने इसकी वजह

 

उक्त शिकायत पर सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी (नैनीताल) की टीम द्वारा देवेन्द्र सिंह बोरा, हाल पटवारी, पट्टी नंदीगॉव,तहसील काफली गैर, जनपद बागेश्वर को दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को कठपुडछिना पटवारी कार्यालय, जनपद बागेश्वर में शिकायतकर्ता से रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां कॉलेज में अभद्रता में चौतरफा घिरे द्वाराहाट विधायक, छात्रों ने किया प्रदर्शन, भेजा गवर्नर को ज्ञापन

 

 

आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ जारी है।

निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां पुलिस अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली के आरोपी कथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsappहैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें ।