उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया कई जिलो में येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। पहाड़ों पर कुछ जगह बर्फबारी तो कुछ जगह हल्की और मध्यम बरसात होने से तापमान में गिरावट आ सकती है, जिसके कारण ठंड की एक बार फिर वापसी हो जाएगी।

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 और 28 फरवरी को प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 1 मार्च को भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बरसात देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ उफनाते नाले में फंसी नवजात और मां सहित कई जिंदगी, पुलिस और राहगीरों ने रेस्क्यू कर सभी को निकाला सकुशल बाहर

 

किसान अपने खेत में बुवाई रोक दें

मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जनपदों के लिए 27 और 28 फरवरी को आकाशीय बिजली के साथ साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जो किसान अपने खेत में बुवाई तथा अपने खेत में पानी या कीटनाशक छिड़काव रहें उन्हें अभी रोक देना चाहिए। मौसम साफ होने के बाद से अपनी गतिविधियों को दोबारा से शुरू करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चों को फ्री स्कूल एडमिशन केवल वार्ड के स्कूल में ही मिलेंगे

 

उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में 27 और 28 तारीख को बारिश हो सकती है। इन दो दिनों में उत्तराखंड के कई जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधम सिंह नगर जिले में हल्की और मध्यम बरसात होगी, यहीं स्थिति 1 मार्च को भी कुछ स्थानों पर देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात और बर्फबारी होने हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश बोरा का अध्यक्ष बनना लगभग तय