पंचायत चुनाव में समर्थित प्रत्याशी की हार से आहत युवक ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान मौत

रुद्रपुर/पंतनगर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समर्थित प्रत्याशियों की हार का गम एक युवक को इस कदर साल गया कि उसने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान शांतिपुरी खमिया नंबर-चार निवासी ललित आर्या (32) पुत्र डिगर राम आर्या के रूप में हुई है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ललित आर्या प्रधान पद की प्रत्याशी बबिता रौतेला और बीडीसी प्रत्याशी दीप्ति पांडा के प्रचार में पूरी निष्ठा से जुटा था।
गुरुवार दोपहर चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों प्रत्याशियों की हार की खबर से ललित गहरे सदमे में चला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए कि उसने समर्थन किसी को और वोट किसी दूसरे को दिया। अपमान और निराशा से टूटकर ललित घर से बिना बताए निकल गया और दोपहर लगभग 2:48 बजे अपने मित्र अनिल कुमार को गौला नदी किनारे इमलीघाट पर बुलाया।
जब अनिल वहां पहुंचा, तो ललित रेत पर उल्टियां करता हुआ मिला। उसकी पैंट की जेब से जहरीले पदार्थ का पैकेट बरामद हुआ। ललित ने अनिल को बताया कि वह मानसिक रूप से टूट चुका है और तानों से परेशान होकर उसने जहर खा लिया है। अनिल ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और दोस्तों की मदद से ललित को रुद्रपुर के कई निजी अस्पतालों में ले जाया गया। अंततः बाठला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संतान का मुंह देखे बिना दुनिया से चला गया ललित
ललित का स्वभाव मिलनसार और लोगों से घुलने-मिलने वाला था। तीन साल पूर्व उसका विवाह हुआ था, लेकिन संतान नहीं होने से परिवार चिंतित था। काफी इलाज और मन्नतों के बाद छह माह पूर्व उसकी पत्नी गर्भवती हुई और घर में खुशी का माहौल था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। ललित अपने पहले संतान का चेहरा देखे बिना ही दुनिया से विदा हो गया।
घटना से गांव में शोक की लहर है, वहीं ललित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
