उत्तराखंड- मेयर पर भाजपा में माथापच्ची, क्या बीजेपी में मंथन से निकलेगा अमृत, 3 नामों में किया जा रहा विचार
कांग्रेस ने नगर निगम के लिए ललित जोशी को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन भाजपा के लिए मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करना सरदर्द साबित हो गया है। भाजपा अब पैनल में भेजे गए तीन नामों पर माथापच्ची करने में जुटी हुई है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा मेयर प्रत्याशी के रूप में किसी नए चेहरे के नाम पर भी विचार कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी में मेयर प्रत्याशी के दावेदारों के पैनल में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला के अलावा दो अन्य नाम भी शामिल थे। इनमें एक नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेता और दूसरा नाम एक जनप्रतिनिधि के पति का था। इन तीन नामों में किसी एक नाम को फाइनल करना भाजपा हाईकमान के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि निवर्तमान मेयर के नाम पर दो अलग-अलग राय बन रही हैं। पार्टी में इस बात पर मंथन चल रहा है कि अगर प्रत्याशी को रिपीट किया जाए तो एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नुकसान पहुंचा सकता है। यह भी चर्चा है कि अगर पार्टी हल्द्वानी में नया चेहरा उतारती तो वह जिताऊ साबित होगा या नहीं। यही कारण है कि टिकट फाइनल होने में में समय लग रहा है।
संघ से जुड़े कार्यकर्ता पर भी इसलिए सहमति नहीं बनी है क्योंकि वह स्थानीय स्तर पर अभी हाल ही में लांच हुए हैं, जबकि तीसरा नाम एक ऐसे व्यक्ति का है जिनकी पत्नी पूर्व में जिले में एक जिम्मेदार पद पर आसीन हैं। ऐसे में पार्टी में मेयर पद के एक दावेदार के रूप में सहमति नहीं बन पा रही है। चर्चा है कि मेयर प्रत्याशी के एक नए नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है।
रामनगर : कांग्रेस अध्यक्ष पद पर किसी को नहीं देगी सिंबल
नगर पालिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कांग्रेस यहां से किसी भी अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव में नहीं उतार रही है। रामनगर नगर पालिका में दो दिन से कांग्रेस का हाईकमान पालिकाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाया। नगर पालिका से वीआरएस लेकर कांग्रेस में शामिल हुए भुवन पांडे को टिकट दिलाने के लिए पूर्व विधायक रणजीत रावत देहरादून में जमे हुए थे। इससे नाराज कांग्रेस नेता ताईफ खान ने मोहन पांडे को टिकट देने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली थी। इससे हाईकमान के लिए स्थिति और गंभीर हो गई थी। आखिर में हाईकमान ने रामनगर में किसी भी प्रत्याशी को कांग्रेस का सिंबल नहीं देने का निर्णय लिया। अब अध्यक्ष पद के दावेदार बिना कांग्रेस की सिंबल के चुनाव लड़ेंगे।
नैनीताल को छोड़कर पांच जिलों में आप को नहीं मिल रहे अपने
हल्द्वानी से मेयर पद के लिए जिलाध्यक्ष समेत दो ने दावेदारी की है। लालकुंआ नगर पंचायत में भी एक-दो लोगों ने दावेदारी की है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ से पार्टी को दावेदार नहीं मिल रहे हैं। बताया जाता है कि पार्टी हल्द्वानी में 60 वार्ड में केवल 10 से 15 वाडों से प्रत्याशी चुनाव में उतार सकती है।
वहीं लालकुंआ से सात के सात वाडों में प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी दावा कर रही है कि कुछ भाजपा और कांग्रेस के लोग उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। पार्टी के हल्द्वानी जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही का कहना है कि पार्टी संभावित प्रत्याशियों से बातचीत कर रही है। वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री डीएस कोटलिया ने बताया कि हल्द्वानी और लालकुआं से दावेदारों ने नाम दिए हैं।
भाजपा और कांग्रेस में दिखने लगी बगावत
भाजपा हाईकमान ने शुक्रवार की देर रात रामनगर पालिकाध्यक्ष सीट के लिए मदन जोशी को टिकट दिया। जोशी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद शनिवार को पांच भाजपा नेताओं वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा, संजय डॉर्बो, भूपेंद्र खाती, भावना भट्ट और गणेश चंद्र सिंह रावत ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता भगीरथलाल चौधरी भी नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। चौधरी ने बताया कि वह सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। शुक्रवान देर रात भाजपा ने मदन जोशी को उम्मीदवार बनाया तो नाराज पांच नेताओं के नामांकन पत्र खरीदकर बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इधर, कांग्रेस में भी बगावत दिख रही है, यहां निवर्तमान अध्यक्ष हाजी मो. अकरम ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। शनिवार को कांग्रेस से जुड़े फैजुल हक ने भी अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र खरीदा है।
प्रत्याशियों की घोषणा प्रदेश स्तर से होनी है। इसे लेकर हाईकमान स्तर पर मंथन चल रहा है। जल्द ही प्रत्याशियों की सूची घोषित हो जाएगी।
-प्रताप बिष्ट, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नैनीताल