उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ 15 फीट गंगा नदी की गहराई से बरामद हुआ यात्रियों का वाहन, हादसे में लापता तीनों लोगो का नहीं लगा कोई सुराग।

ऋषिकेश न्यूज़- उत्तराखंड के ऋषिकेश में मालाकुंठी के समीप रविवार को हुई दुर्घटना में लापता तीनों यात्रियों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। तीनों की तलाश में एसडीआरएफ गंगा नदी में सर्च अभियान चला रही है। हालांकि टीम ने गंगा से दुर्घटनाग्रस्त वाहन बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि रविवार तड़के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालाकुंठी के समीप एक मैक्स वाहन अनियंत्रित हो कर गंगा में समा गया था। वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे। घटना में पांच घायल हो गए थे। इनमें से पांच लोगों को निकाल लिया गया था। जिनमें से तीन अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बाकी लोगों की तलाश में एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा वसूली गई अतिरिक्त फीस अभिभावकों नही लौटाई, बाल आयोग ने दिया एक हफ्ते का समय

रविवार को ही एसडीआरएफ ने तीन शव बरामद कर लिए थे। देर शाम बारिश और अंधेरा होने के चलते टीम ने सर्च अभियान रोक दिया था। सोमवार तड़के एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया गया। टीम ने गंगा में दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर मैक्स वाहन बरामद कर लिया, लेकिन लापता तीन लोगों का कुछ पता नहीं चला। शाम चार बजे बारिश के कारण टीम को सर्च अभियान रोकना पड़ा। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए मंगलवार को फिर अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मातृशक्ति को दिए टिप्स कहा स्वस्थ परिवार ही स्वस्थ संस्थान का निर्माता है

ये हैं अभी लापता

1. चालक अंकित सिंह राणा पुत्र मंगल सिंह राणा, निवासी ग्राम बड़ासू, फाटा उखीमठ
2.अतुल उम्र 24 वर्ष पुत्र विनोद सिंह, निवासी सरना,जिला शिवपुरा बिहार
3. अक्षय उम्र 28 वर्ष पुत्र मनोज, निवासी वरविद्या दर्शनी, शिवपुरा बिहार।