लालकुआँ- अध्यक्ष और सभासद पद पर इन लोंगो ने लिए नाम वापस
लालकुआं न्यूज– नगर पंचायत लालकुआं में चल रहे चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और भाजपा के बागी प्रत्याशी सहित 4 लोग चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं तीन लोंगो ने नाम वापस लिया सभासद पद पर 23।
अब नगर पंचायत लालकुआं में अध्यक्ष पद के लिए पांच एवं विभिन्न वार्डों में सभासद पद के कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी तुषार सैनी के नेतृत्व में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत लालकुआँ के अध्यक्ष पद हेतु 4 नामांकन पत्र माजिद अली निवासी वार्ड नं 1, सुरेन्द्र सिंह लोटनी निवासी वार्ड नं 1, प्रेमनाथ पंडित निवासी वार्ड नं0 1, साजिया मौर्या निवासी रेलवे बाजार, राजलक्ष्मी पण्डित निवासी अम्बेडकर नगर, डॉ अस्मिता मिश्रा निवासी वार्ड नं0 3 एवं कमलेश कुमार यादव निवासी वार्ड नं0 6 द्वारा तथा सदस्य पद हेतु वार्ड नं० 1 से मन्जू देवी, नेहा व शीबू, एवं वार्ड नं0 2 से मीना रावत, धन सिंह बिष्ट, वार्ड नं0 3 से योगेश उपाध्याय, सचिन कुमार अग्रवाल, वार्ड नं0 4 से शबनम, प्रीति, रीता गिरी, कुमारी जैनब, सीमा यादव व श्वेता उर्फ पुनीता, वार्ड नं0 5 से भारती, अफसार हुसैन, राजकुमार सेतिया, सुरेश शाह, दीपक बत्रा व अजय कुमार, वार्ड नं 6 से निशा जोशी व दीपा हेमन्त पाण्डे तथा वार्ड नं0 7 से भुवन चन्द्र पाण्डे, ओमपाल कश्यप, रवि कटियार, दिनेश कुमार व अनुज शर्मा द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को जमा कराये गये।
लालकुआं में अध्यक्ष पद पर 2 और सभासद पद पर 3 लोंगो ने नाम लिया वापस
नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजलक्ष्मी, कमलेश कुमार यादव व सदस्य पद के उम्मीदवार वार्ड न 4 श्वेता, वार्ड न 5 से दीपक बत्रा, वार्ड नंबर 7 से ओमपाल कश्यप लालकुआं द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया है।