उत्तराखण्डक्राइमराजनीति

उत्तराखंड के इस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी……. विधायक व विधायक का परिवार दहशत में.. पुलिस ने शुरू की जांच

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग न्यूज़– देवभूमि उत्तराखंड में अब आम आदमियों के साथ-साथ विधायक को भी धमकी मिलने लगी है। ताजा मामले में भारतीय जनता पार्टी के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को फोन में जान से मारने की धमकी मिली है। डीडीहाट पुलिस ने विधायक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने इस मामले को लेकर एसपी पिथौरागढ़ को शिकायती पत्र भेजा था, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के इस शिकायती पत्र को आधार मानते हुए डीडीहाट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड शासन ने गौला का खनन सत्र इस तारीख तक बढ़ाया, देखिए आदेश।

अपनी शिकायत में डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के जाखनी गांव निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री चुफाल ने कहा है कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
आरोप है कि यह संदेश उनके फोन में पिथौरागढ़ तहसील के खूना गांव निवासी अनिल चंद्र कापड़ी ने उन्हें भेजा है। उनका कहना है कि कापड़ी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इस धमकी के बाद भाजपा नेता को जान का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस ने विधायक की शिकायत पर अनिल कापड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम का पूर्वानुमान जारी, इन जिलों में यलो अलर्ट