उत्तराखंड- पिता के सामने नाबालिग बेटी को अपहरण कर ले गए तीन बाइक सवार, तलाश में जुटी पुलिस

- रुड़की में नाबालिग का अपहरण, पिता के सामने ही बेटी को उठा ले गये ‘बदमाश,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
रुड़की (हरिद्वार)– हरिद्वार जिले के रुड़की में नाबालिग बेटी काे पिता के सामने ही तीन युवकों ने अगवा कर लिया। पिता ने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा किया लेकिन आरोपी उसकी बेटी को लेकर फरार हो गए। पिता ने इस मामले में सुहेल, साकिब और सलमान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री को गुरुवार सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर सुहेल, साकिब और सलमान नामक युवक बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। तहरीर में बताया गया है कि उन्होंने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन सुहेल पक्ष के लोग उनकी पुत्री को लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया घटना की जानकारी पुलिस को भी दी थी। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसी के साथ पुलिस कुछ संदिग्ध फोन नंबरों को भी खंगाल रही है।
वही गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। नाबालिग की तलाश के लिए कुछ नंबर भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी।
